
नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष एवं नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि यादव पंचतत्व में विलीन शाम 7:00 बजे हृदय गति रुकने से हुआ था निधन
मुलताई: नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा के कद्दावर नेता श्री रवि यादव का अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण असमय निधन हो गया ।
वे 62 वर्ष के थे प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह अपने मित्रों के साथ घूमने जाया करते थे दिनांक 1-12 2020 दिन मंगलवार को भी वे प्रतिदिन की तरह घूमने गए थे। स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें उल्टी होना महसूस हुआ साथियों ने उन्हें उल्टी करवा कर पानी पिलाया वह एक स्थान पर बैठे रहे और वहीं पर अचानक गिर पड़े नजाकत को समझते हुए उपस्थित मित्रों ने एंबुलेंस तथा घर पर फोन लगाया। घर पर सूचना मिलते ही उनके परिजन स्टेशन पर पहुंच गए वहां से उन्हें उठाकर शासकीय अस्पताल लाया गया जहां पर सांस लेने में परेशानी होने से इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया। परंतु नगर से 78 किलोमीटर जाकर ही उन्होंने एंबुलेंस में ही अंतिम सांस ली उनके निधन से सारे शो नगर में शोक की लहर दौड़ गई चारों तरफ सन्नाटा छा गया घर पर इष्ट मित्रों का ताता लगने लगा नगर सहित पूरे जिले में यह खबर बिजली की तरह फैल गई रात भर उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पर रखा गया वहीं से सुबह उन की शव यात्रा 12:00 बजे के बाद निकाली गई जिसमें नगर के हर छोटे वर्ग से लेकर हर बड़ा आदमी शामिल था फूलों से सजी गाड़ी में उनका शव रखा गया था तथा पीछे पीछे उनके प्रशंसक एवं परिजन हर समुदाय के लोग भारी संख्या में चल रहे थे। जब तक सूरज चांद रहेगा भैया तुम्हारा नाम रहेगा रवि भैया अमर रहे के उद्बोधन से 100 यात्रा नगर के मोक्ष धाम पहुंची जहां पर उनके जेष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी इस तरह सबके चहेते जनता के सेवक भाजपा के कद्दावर नेता तथा पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता को उनके चाहने वालों ने रिश्तेदारों ने अंतिम विदाई दी गौरतलब है कि श्री यादव नगर में बहुत लोकप्रिय नेता थे राजनीति उनके परिवार से शुरू थी पहले पिता श्री दुलीचंद यादव नगर पालिका अध्यक्ष रहे उसके बाद सन् 1995 से लेकर 2000 तक वे स्वयं नगर पालिका के अध्यक्ष रहे उनके द्वारा नगर में करवाए विकास काम आज याद किए जाते हैं। जनहित के लिए बनाया उनका जन आंदोलन मंच भी उन्होंने बनाकर कई रचनात्मक कार्य किए जिसमें नगर के बहुचर्चित बड़े कांड उन्होंने उठाकर दोषियों को जेल भिजवाया था । जिसमें हरदौली के पाई पूरी कांड गांधी चौक राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि को हड़पने की साजिश का पर्दाफाश कर दोषियों पर कार्रवाई की नगर में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लगातार संघर्ष किया ऐसे कई मुद्दे उठाकर दोषियों को जेल भिजवाया तथा जनहित में उल्लेखनीय कार्य किए। जनता कभी भूल नहीं सकती अपने उदारवादी स्वभाव के लिए वह सदा याद किए जाएंगे उनकी अंत्येष्टि में सांसद श्री डीडी हुई के पूर्व सांसद एवं भाजपा कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल पूर्व विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री बिहार बोर्ड के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्षों सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी तथा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।