समिति के सदस्य करेगे “युवा संसद”
– म .प्र .जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम खिड़िया में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक समन्वयक संतोष नगपुरे, ओमप्रकाश पटेल सेक्टर प्रभारी, कु. आशा रघुवंशी परामर्शदाता सेक्टर सह प्रभारी उपस्थित रहे ।
ब्लाक समन्वयक ने उपस्थित सदस्यों को स्वामी विवेकानंद जी कि जंयती के अवसर पर 12 जनवरी को युवा संसद करेगे, संबधित विषय पर कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। ओर समिति को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर्यावरण जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, आदि कार्य करने को प्रेरित किया गया । नशा मुक्त भारत अभियान पर विशेष कार्य करने के दिशा निर्देश दिए, बैठक में समिति के पदाधिकारी दुर्गेश रघुवंशी, पूरन रघुवंशी, शिब्बू रघुवंशी, शिभम रघुवंशी,मनोज रघुवंशी , मनीष रघुवंशी, नीलेश रघुवंशी, समस्त उपस्थित रहे।