
बनवारी रोड़ निवासी 45 वर्षीय बस ड्राईवर ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार रविवार देर रात बनवारी रोड़ पर एक 45 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने सूचना दी की बनवारी रोड पर गोल्डन पार्क से सटी एक कालोनी में रवि पिता बट्टू जावरिया उम्र 45 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे घटना स्थल पहुंचने से पूर्व ही मृतक के परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से निकाल लिया था रवि जावरिया ने साड़ी से गले का फंदा बनाया और अपनी जान दे दी फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है मामले में मर्ग पंचनामा कायम कर शव को शासकीय अस्पताल पिपरिया पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
बताया गया है की रवि जाबरिया पिपरिया में ड्राइवर का काम करता था मौत से पूर्व शाम को काम से वापस आया था ।