22 वर्षीय युवक की घर जाते समय ग्राम रानी पिपरिया के पास गाय से टकराने से हुई मौत _ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से परिजनों में आक्रोश

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

पिपरिया_ शासकीय अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तालाखेड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ रिचा कटकवार के अनुसार 22 वर्षीय युवक मोहन पिता मुन्ना सपेरा को घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल लाया गया था जिसकी हालत गंभीर थी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है परिजनों ने बताया कि घायल युवक को शासकीय अस्पताल लाया गया था मगर डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण और समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई ।
परिजनों ने बताया कि युवक सांडिया से तालाखेड़ी जा रहा था रास्ते में अचानक गाय आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया खबर की जानकारी लगते ही घायल युवक को अस्पताल लाया गया एंबुलेंस को फोन लगाया वह भी समय पर नहीं पहुंच पाई घटना के बाद आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है जिससे दाह संस्कार किया जा सके । वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को संज्ञान में ले लिया गया है ।
आपको बता दे कि कई बार खबरो में प्रकाशित किया जा चुका है अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है मगर इसे रोक पाना असंभव सा लग रहा है, कुछ समय पूर्व डॉक्टरों की कमी इस गंभीर समस्या में बनी हुई थी अगर अब जो डॉक्टर की समस्या पूरी हो गई है तो प्रबंधन लगातार अनदेखी कर आमजन की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है, इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का संज्ञान में ना लेना कही कही लापरवाही को बढ़ावा देना है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129