8 लाख 50 हजार की चांदी शुद्धिकरण करने ले गया युवक फरार- मंगलवारा थाने में 420 का मामला हुआ दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार विजय ज्वेलर्स संचालक मंगलवारा बाजार निवासी अंशुल जैन पिता रजनीश जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि पुरानी बस्ती में निवासरत प्रकाश जाधव जो कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का रहने वाला है जो कि हमारी दुकान से चांदी के कीमती आभूषण शुद्दीकरण के लिए लगभग 2 वर्षो से ले जाता रहा है इसको समय समय पर कुल 12 किलो 880 किलोग्राम चांदी दी गई थी जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 50 हजार है जो कि प्रकाश जाधव ने शुद्दीकरण करके बापस नही दी, पता करने पर पता चला कि वो चांदी लेकर फरार हो गया है, जिससे संपर्क करने पर कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है ।
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश राय ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है जो कि थाना प्रभारी अजय तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ( एसडीओपी) शिवेंद्रु जोशी के संज्ञान में भेजा गया है ।
शिकायत कर्ता के अलावा राम गुप्ता शास्त्री वार्ड, संजय कुमार सोनी सीमेंट रोड, शैलेश मालपानी गाडरवाड़ा एवं अन्य की भी चांदी लेकर आरोपी फरार होना पाया गया है ।
रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ 406, 420 भारतीय दंड विधान प्रथम दृष्टीय मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता से लेकर संबधित अधिकारी के दिशा निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है व आरोपी की तलाश की जा रही है ।