
लोकसभा निर्वाचन स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ लोकसभा निर्वाचन स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत पिपरिया परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी के मार्गदर्शन में ग्राम मटकुली में रैली निकाली गई जिसमें मटकुली ग्राम की सभी गली मोहल्ले से बच्चों एवं महिलाओं ने एकत्रित होकर लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने संबंधी नारो से प्रचार प्रसार किया गया ।
इस दौरान पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशि साहू, ललिता मेहरा, राजकुमारी उइके, सुनीता एवं लक्ष्मी अहिरवार सहित सहायिका बसंती कहार, लक्ष्मी कहार एवं उषा मेहरा सहित सभी महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।