नशे का बढ़ता हिल स्टेशन पचमढ़ी में कारोबार _ सत्ता पक्ष बीजेपी महिला मोर्चा ने दिया ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलिमा यादव ने बताया कि दिनांक 04.11.2022 को नगर की एक बालिका के साथ नशे में एक युवक द्वारा दुष्कर्म किया है, इस संबंध में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है, इस घटना का आरोपी युवक आदतन अपराधी नहीं है बल्कि उसने नशे की हालत में यह अपराध किया है, पचमढ़ी नगर में हर मोहल्ले में अवैध नशा सामग्री जैसे अवैध शराब और गांजा का विक्रय खुलेआम हो रहा है जिसमें नगर के युवा लिप्त होते जा रहे हैं इसका परिणाम नगर में बढ़ते अपराध के रूप में सामने आ रहा है छोटे से नगर में पुलिस की नाक के नीचे अवैध नशा सामग्री का विक्रय होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
इसको लेकर बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ पहुंच पचमढ़ी थाना प्रभारी रूपलाल उइके को ज्ञापन के माध्यम से आवहान किया की नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही कर नगर की युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाए ।