शातिर चोर शहर में सक्रिय एक दिन पहले लाखों की चोरी करने के बाद फिर किए 42000 रुपए पर हाथ साफ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पचमढ़ी रोड पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास गाड़ी में बैठी एक महिला को बातों में लगा कर 42000 रुपए से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति चोरी कर चंपत हो गए ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की तरोंन निवासी राजेंद्र पिता साहब सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है अपनी कार से अपने मां सिंदूरी बाई के साथ स्टेट बैंक मोहता प्लाट पेंशन की राशि ₹42000 लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच पचमढ़ी रोड पर बीकानेर मिष्ठान भंडार पर मिठाई लेने यह उतर गए और इनकी मां के पीछे बाली सीट की कांच खुला हुआ था तभी अज्ञात व्यक्ति ने पचमढ़ी का पता पूछा इनकी मां से पूछा इतनी देर में दूसरे व्यक्ति ने पैसों से भरे थैले को गायब कर दोनों चंपत हो गए फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 343/22 धारा 379 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है अपराधियों से संबंधित वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें लेकर फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है ।