
कृषि मंत्री ,सांसद, पूर्व सांसद ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात -ओबेदुल्लागंज मार्ग की शिकायत एवं इंदौर हाइवे के लिए माना आभार
बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ,प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा के विधायक कमल पटेल , प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को केन्द्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके नागपुर स्थित निवास पर मुलाकात कर उन्है बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग के टेंडर करवाकर कार्य शुरू करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बैतूल-औबेदुल्लागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उइके ने राजमार्ग मंत्री से इस ओर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने का आग्रह किया। जिसके पश्चात श्री गडकरी ने तत्काल विभागीय अधिकारियो को संज्ञान लेने के निर्देष दिए। उन्होने आष्वस्त किया कि वे इस सबंध में पूरा ध्यान स्वयं देगें। मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओ ने बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शुरू होने पर गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग के पूर्ण होने पर आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिला नागपुर और इंदौर जैसे बडे व्यवसायिक नगरो से जुड जाएगा। जिसका लाभ जिलेवासियो को मिलेगा।