
पाकिस्तान का पुतला जलाकर जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया नगर के हृदय स्थल मंगलवारा चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर पूर्व सैनिक एवं बजरंग दल द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।
विहिप के नेताओं व पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया वही जहां युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा दिवंगत लोगों की याद में उन्हें पुष्प अर्पित किए गए एवं मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्म शांति की कामना तथा उनके परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई ।