बिजली कटौती से परेशान खापा रिछैड़ा सहित अन्य ग्रामों के आक्रोषित सैकड़ों किसान सड़क पर उतरे किया चक्काजाम
( पंकज पाल की खास खबर )
पिपरिया _ शनिवार को पचमढ़ी रोड कल्लूखापा फीडर उपकेंद्र पर सैकड़ो किसानों ने आकर अपनी बिजली की समस्या को लेकर नाराज की जताई साथ ही मुख्य मार्ग पिपरिया से पचमढ़ी छिंदवाड़ा पर चक्का जाम कर दिया जिसकी खबर लगते ही तहसीलदार वैभव वैरागी, पटवारी के एल बोरासी, पुलिस प्रशासन उपनिरीक्षक नीरज पाल अपनी टीम के साथ एवं विद्युत मंडल के अधिकारी ने मौका स्थल पहुंच स्थिति को संभाला ।
किसानों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि इनके द्वारा हजारों एकड़ में धान की फसल लगाई गई है बारिश न होने के चलते इनकी धान की फसल सूखने की कगार पर है वहीं विद्युत मंडल द्वारा भी इन्हें सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही जो की एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है इनकी फसल सूख रही है ।
किसान एवं कांग्रेस नेता राधे पटेल ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर हम परेशान है कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसीलिए आज यह आंदोलन करना पड़ा विद्युत मंडल अधिकारियों ने दो दिन का समय हमें दिया है जिससे पर्याप्त बिजली देने की बात कही गई है अगर समय पर फसल के पानी हेतु विद्युत नहीं मिली तो हम एक बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे ।