
आपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने बच्चों को दी जानकारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल पिपरिया में साइबर अभियान के तहत सायबर अपराधों एवं 1 से 28 फरवरी तक आपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान स्कूल के बच्चों को स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने सायबर अपराधों की जानकारी दी ।
बच्चों को बताया गया कि आजकल डिजिटल अरेस्ट ऑनलाइन फ्रॉड एवं गलत तरीके से भेजे गए मैसेज आदि लिंक को क्लिक न करें आर्टिफिशल इंटेलीजेंट का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी पूर्वक करें अपनी पर्सनल डिटेल्स अपने पर्सनल अकाउंट की जानकारी किसी को भी ना दें कोई भी व्यक्ति अगर आपसे पुलिस अधिकारी बनकर फोन करता है तो उसकी जानकारी तत्काल अपने पास के थाने में तत्काल जाकर सूचित करें एवं बैंक संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बैंक से जाकर संपर्क करें आप इस प्रकार के अपराध से डरे नहीं एवं अपराधियों की बातों में ना आए ।
वही मुस्कान ऑपरेशन के तहत बच्चियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार के यौन अपराध की जानकारी ना छुपाए यदि आपको आपके आसपास थोड़ी सी भी कोई भी चीज को लेकर खतरा महसूस होता है तो अपने माता-पिता एवं निकटतम थाने में इसकी सूचना दें सभी प्रकार के अपराधों के प्रति सचेत रहें ।
उक्त जानकारी देने के दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, प्रधान आरक्षक हरिओम रजक, आरक्षक नरेश मलिक एवं महिला आरक्षक निधि मौजूद रहे ।