अत्यंत दुखद समाचार पूर्व सैनिक संघ के सैनिक मनोज खारके का निधन
अत्यंत दुखद समाचार पूर्व सैनिक संघ कि बैतूल कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में कार्य करने वाले संघ के प्रति सेवा भाव और अनेक कार्यों में बखूबी अपना योगदान देने वाले सैनिक मनोज कुमार खाकरे निवासी अंधारिया का आज दिनांक 7 जुलाई 2021 दिन बुधवार शाम 4:00 बजे सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया जिनका अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान ग्राम अंधारिया में 8 जुलाई 2021 दिन गुरुवार सुबह 8:00 बजे किया जाएगा अतः आप सभी सैनिक ब्लैक पेंट सफेद शर्ट मेडल और संघ की कैप के साथ सैनिक की अंतिम यात्रा में अवश्य पहुंचे संघ की प्रथा के अनुसार संघ की ओर से रीत समर्पित की जाएगी जय हिंद