अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में 60 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 4200 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया _ जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 345000/- रुपये आंकी गई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय एवं निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी दल एवं पुलिस थाना स्टेशन रोड पिपरिया की टीम द्वारा सूचना के आधार पर कुचबंदिया मोहल्ला अंबेडकर वार्ड में अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई, जिसमे 60 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 4200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया, आबकारी दल द्वारा अवैध शराब कुल 10 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री अ् कीमत 345000/- आंकी गई ।
इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, थाना प्रभारी निकिता विल्सन, आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पावर, राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे, आबकारी आरक्षक चोरे, मदन रघुवंशी, आर डी शर्मा, राजेश गौर अखंडे, स्टेशन रोड थाने से उपनिरीक्षक राहुल पटेल, राहुल डाबर, सुरेश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओंकार, आरिफ खान, सनेह साहू, नरेश मालिक, आकाश रघुवंशी, मनोज करोचे, दिनेश धुर्वे आदि शामिल रहे ।
नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।