गोटेगांव में प्रो कबड्डी की चार दिवसीय स्पर्धा का समापन आज। पुरस्कार वितरण में सम्मिलित होंगे केंद्रीय मंत्री /विधायक गण
राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
——————————————————————————-
गोटेगांव
सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा अपने 39 वें सोपान में आयोजित
परंपरागत खेल कबड्डी /चौपड़ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आज भव्य समापन होगा। 25लाख रुपए नगद इनाम राशि की इस प्रतियोगिता में संभागीय एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री मान. पहलाद सिंह जी पटेल एवं नरसिंहपुर विधायक मान. जालम सिंह जी पटेल (मुन्ना भैया) के सतत सानिध्य में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय सरकार /राज्य सरकार के मंत्रियों सहित विधायक गण एवं स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के युवा संयोजक मणिनागेंद्र सिंह जी पटेल (मोनू भैया) के
कुशल सूत्र संचालन में आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन के समापन दिवस दिनांक 28 दिसंबर दिन बुधवार को संभागीय/ राष्ट्रीय कबड्डी के सेमीफाइनल्स एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे इसी प्रकार बालिका वर्ग क्षेत्रीय कबड्डी का फाइनल मैच भी अतिथि जनों की उपस्थिति में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि 100 से अधिक प्रो कबड्डी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय स्तर की 20 टीमों का गोटेगांव आगमन हुआ है।
आयोजन की व्यवस्थाओं को सराहा- प्रो कबड्डी के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी ने सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आगंतुक टीमों के स्तर, प्रो कबड्डी निर्णयाकों, उत्कृष्ट मैदानी व्यवस्था एवं आवास/ परिवहन की व्यवस्थाओं के अनुसार यह एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें हम सभी हमेशा आने के लिए इच्छुक रहते हैं। आयोजन में उपस्थित होने वाले दर्शकों की संख्या एवं खेल के प्रति उनका समर्पण हम लोगों को प्रोत्साहित करता है।
लीग मैच में यह टीमें रहीं बिजयी——-
दिनांक 25 दिसंबर दिन रविवार से प्रारंभ संभागीय एवं राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के प्रारंभिक मैचों में विजयी टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच आज दिनांक 28 दिसंबर दिन बुधवार को आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन- पूज्य संत श्री “श्री बाबा श्री “जी
के अवतरण दिवस पर स्टेडियम परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं एवं समाधान निशुल्क दिया गया। गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल जबलपुर, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल जबलपुर, श्रीधाम हॉस्पिटल गोटेगांव एवं श्री शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर द्वारा हृदय रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग एवं नशा मुक्ति निदान हेतु परामर्श सुविधाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. अमित खरे ,डॉ. आशीष राय, डॉ. अंजनेय मिश्रा ,डॉ. इमरान खान, डॉ. अखिलेश तिवारी,डा. अनूप पटेल, डॉ. बी. एल. कुशवाहा, डॉ. जे .पी .पांडे ,डॉ अरविंद पटेल, डॉ शशांक गुप्ता, डॉ. इकबाल सिंह ,डॉ.मनीष मेहरा, डॉ.. आदर्श तिलक
सहित गोटेगांव शासकीय स्वास्थ्य केंद्र ने भी सहयोग प्रदान किया।
“निवारण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जबलपुर” द्वारा नशा मुक्ति निदान शिविर का आयोजन परिसर में किया गया, जिसमें नशे की लत से पीड़ित रोगियों ने पहुंचकर परामर्श लेते हुए लाभ प्राप्त किया।
नशा मुक्ति निदान शिविर हेतु डॉ. साहिल पटेल एवं डॉ राहुल राय ने
सेवाओं का लाभ दिया।
मोनू भैया के जन्मदिवस पर सूफी गायन का कार्यक्रम
युवा समाजसेवी एवं कार्यक्रम संयोजक मणिनागेंद्र सिंह जी पटेल (मोनू भैया)के जन्मदिवस उपलक्ष्य में आज दिनांक 28 दिसंबर दिन बुधवार को रात्रिकालीन सत्र में सूफी गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सूफियाना म्यूजिक ग्रुप नागपुर की ओर से सुप्रसिद्ध सूफी गायक नासिर -निंदर एवं रूपाली कुसुमकर द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी। लोगों की सतत सहायता करने वाले युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह (मोनू )पटेल द्वारा खेल, संस्कृति एवं समाज हित में लगातार किए जा रहे समर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उपरांत उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। सहयोग क्रीड़ा मंडल पदाधिकारियों द्वारा समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील करते हुए निवेदन किया गया है कि उपस्थित होकर युवा तरुणाई को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव की ओर से सर्वश्री बद्रीभाई चौकसे, ज्ञान बरडिया (ठेकेदार) ,अमित जैन (बालाजी), मुकेश पटेल (टिकरी), अजेय प्रताप सिंह (जबलपुर), आदित्य पटेल (पटनिया), पंकज चौकसे, शक्ति सिंह राजपूत, नारायण गुप्ता, संदीप राजपूत, सतीश पटेल, जितेंद्र ठाकुर ,मुकेश चोकसे ,राव हेमराज सिंह, राजू राजपूत, राजा पटेल, सचिन पाठक, श्याम नायक, दीपक सोनी, योगेंद्र पटेल, मोनू शर्मा, विक्की तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, राजेश राजपूत, किशन पटेल, टिन्नु तिवारी, रिंकू झारिया ,वीरेंद्र पटेल,
उमाशंकर छिरा, कमलेश श्रीवास्तव ,राहुल खेमरिया आदि ने सभी खेल प्रेमी दर्शकों एवं नागरिक जनों से आह्वान किया है कि समापन दिवस पर आयोजित खेल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करें।