आमला के तीन दलाल, सत्ता की मलाई खाकर हो गए मालामाल कार्यवाही नही करने को लेकर उठ रहे सवाल

आमला _ आमला के सत्ता पक्ष के तीन नेताओ ने खूब चांदी काटी आमला के सत्ता पक्ष के इन दिग्गजों की संपत्ति बीते वर्षों में बेतहाशा बढ़ी है इनकी सम्पत्ति में हजार गुना वृद्धि हुई है, जनपद के बड़े नेता ने महलनुमा घर खड़ा कर लिया है तो भाईसाहब जी जी करके करोड़ो के मालिक बन गए है इनका पार्टी में बड़ा नाम है इनके चापलूस साथियों ने इन्हें राजनीति के संत की उपाधि दी है संत की लीला सब जानते है।लीलाधर के नाम से बनी फर्जी फर्म से इन भाईसाहब ने खूब गोलमाल किया है पार्टी में अपने दबदबे के कारण इनका अधिकारियों में बड़ा ख़ौफ़ है, आदर्शवादी छवि के पीछे भ्र्ष्टाचार की काली छाया है वही जम्बाड़ा क्षेत्र के भाजपा के बड़े नेता के भ्रष्टाचार के क्या कहने इन्होंने भ्र्ष्टाचार की पराकाष्ठा पार की है इन्होंने जमकर भ्र्ष्टाचार का खुला खेल खेला, इन्हें सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, इनकी सम्पत्ति भी बेतहाशा बढ़ी है और जनपद के बड़े नेता ने अपने शिवम ट्रेडर्स और शीतल इंटरप्राइजेज बोरी द्वारा पंचायत में सामग्री प्रदाय की गई थी इसी संदर्भ में लोकायुक्त प्रकरण क्रमांक जां प्र /33/2020 के अनुसार उल्लेख था इस फार्म द्वारा विगत वर्ष में ग्राम छावल में 1898263 /- ग्राम पंचायत अँधारिया में 31442 /- ग्राम पंचायत बोथिया ब्रह्मनवाड़ा 131020 /- ग्राम पंचायत हतनोरा में 457176 /- ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया में 1457075 /- ग्राम पंचायत जामुन बिछुवा में 190200 /- ग्राम पंचायत लादी में 1080280 /- ग्राम पंचायत रानी डोंगरी में 819590 /- ग्राम पंचायत देवपीपरिया में 190200 /- ग्राम पंचायत नांदपुर में 2511364 /-,  ग्राम पंचायत ससाबड़ में 240000 /- इसके अतिरिक्त और अन्य पत्र के अनुसार शिवम ट्रेडर्स और शीतल इंटरप्राइजेज के द्वारा विगत वर्षों में ग्राम देवगांव 627332 /- , ग्राम पंचायत छावल में 1898263 /-, ग्राम पंचायत अँधारिया में 31442 /-, ग्राम पंचायत बोथिया ब्रह्मनवाड़ा में 131020 /- , ग्राम पंचायत हतनोरा में 457176 /- , ग्राम छिपन्या पिपरिया में 1457075 /- ग्राम पंचायत जामुन बिछुवा 190200 /- और अन्य लिखते लिखते हम कम पड़ जाएंगे इनके द्वारा विभिन्न पंचायतों में सामग्री का वितरण किया गया।क्या इतनी मात्रा में सामग्री रखने का गो डाउन इनके पास है ये तो एक पत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त है इसके अलावा भी अन्य है।करोड़ो रूपये का भ्र्ष्टाचार हुआ है सिलसिले वार भ्र्ष्टाचार की कहानियों को आगे जनता के समक्ष रखा जाएगा।ज्ञात हो कि बोरी के बड़े नेता के एक ही घर मे दो फर्म चल रही है और जमकर भ्र्ष्टाचार का खेल खेला जा रहा है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129