सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में देखे दो टाइगर
टाइगर देख रोमांचित हुए पर्यटक
सोहागपुर – सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो टाइगर एक साथ देखने को मिले आज सुबह जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी के सामने अचानक दो टाइगर दिखाई दिए जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए, उन्होंने अपने मोबाइल में इस नजारे,को कैद किया. सतपुडा टाइगर रिजर्व में लगभग 60 टाइगर है जिन्हें देखने हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक मढई पहुंचते हैं। ठंड के मौसम में टाइगर धूप सेकने मुख्य रास्तों पर आ जाते हैं इसलिए पर्यटन को टाइगर आसानी से दिखाई दे रहे हैं।