
ज्वारे विसर्जन गई लापता बालिका की नदी में डूबने से हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांडिया पुलिस चौकी क्षेत्र में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है जिसमे एक 8 वर्षीय नाबालिक बालिका ज्वारे विसर्जन के दौरान अचानक लापता हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवासी मधुर मेहरा जो की ज्वारे विसर्जन के लिए अपनी पुत्री 8 वर्षीय को लेकर सांडिया गए हुए थे विसर्जन के बाद पुत्री नही मिलने पर संसय में आ आए जिसकी सूचना सांडिया पुलिस चौकी पर दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी प्राप्त की जिसमे विसर्जन के दौरान एक बच्ची के लापता की खबर प्राप्त हुई ।
पिपरिया थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी के अनुसार घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पर टीम को रवाना कर मामले की जानकारी प्राप्त कर रात भर बच्ची को ढूढने सर्चिंग की गई आज सुबह एक नाविक ने सूचना दी की सर्रा घाट पर एक बच्ची का शव नर्मदा नदी में देखा गया है, 8 वर्षीय बच्ची की पहचान परिजनों द्वारा की गई है उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।