
नर्मदा शुद्धीकरण एवं गौ संवर्धन के उद्देश्य से निकली नर्मदा यात्रा का राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने स्वागत किया
पिपरिया-आज गुरुवार को यात्रा बरमान(नरसिंहपुर)से होते गाडरवारा,बनखेड़ी,पिपरिया सीताराम मंदिर हंथवास पंहुची जहां राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने इस यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया ।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मंडल की नर्मदा शुद्धिकरण सहायक नदी सवंर्धन व गौ सवंर्धन यात्रा विभिन्न स्थानों जोतेश्वर गोटेगांव , नरसिंहपुर , देवरी होती हुई छोटी बरमान पहुंचेगी ।
जहां पर इस यात्रा मैं शामिल श्रद्धालुओं का रात्रि विश्राम ग्राम घुमा में रहेगा ।
यह मण्डल की 10 वी परिक्रमा है। जोकि 3200 किलोमीटर की यात्रा है इस यात्रा में यात्रीगण प्रतिदिन 150 से 175 किलो मीटर चलते है ।
इस यात्रा का पिपरिया के ग्राम हथवास में शरद , गोलू व अन्य कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया।
यह यात्राअखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मण्डल के राष्ट्रीय संयोजक उपेंद्र बाबा की यह 10 वी परिक्रमा है आपके साथ 5 जिलो के 11 कार्यकर्ता ठा.युद्ववीर सिंह बरेली ,सचिन बरेली ,ताराचन्द समनापुरकाछी,गुलाबसिंह कक्का देहरीकला जिला रायसेन , विनोद चौरसिया पिपरिया , रमेश राय पिपरिया जिला होशंगाबाद , रामाकिशन देपालपुर इंदौर , महेंद्र , सेप्टा , चौहान कापसी जिला धार इन सभी का स्वागत करने के पश्चात नगर के भक्त कार्यकर्ताओं की बैठक हथवास स्थित सीताराम मंदिर में आयोजित की गई ।
इस बैठक में युधवीर ने गौ रक्षा पर जोर देते हुये महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मण्डल के राष्ट्रीय संयोजक उपेन्द्र बाबा ने कहा कि- सहायक नदियों में पानी रहेगा तो नर्मदा का प्रवाह अक्षुण्य रहेग। इस कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार श्रीकांत पचलावरा द्वारा किया गया वही माइक सन्चालन नित्तू दीक्षित द्वारा किया गया।