
जनपद पंचायत सभागृह में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न, कई विभागों के अधिकारी रहे नदारत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जनपद पंचायत सभागृह पिपरिया में सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष संध्या सिंघारे की अनुपस्थिति में जनपद उपाध्यक्ष कुसुमलता पटेल की उपस्थिति में आयोजित हुई ।
जनपद पंचायत सभागृह में सामान्य सभा की बैठक में विभागवार समीक्षा हुई बैठक में कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी रेणुका कीर ने एमपी किसान पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए रवी सीजन में वितरित किये जा रहे बीज, यंत्र एवं अनुदान की जानकारी रखते हुए गौवंश सहित खाद व अनुदानो के बारे में जानकारी दी, महिला बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी ने महिला बाल विकास विभाग की योजनाओ, नवीन स्वीकृत आगनबाडी, विशेष अभियान हम होगे कामयाब की जानकारी दी, पशुपालन विभाग से रविन्द्र कावडिया ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया, वन विभाग से रेंजर जयकुमार डेहरिया ने वन विभाग के संबंध में जानकारियां प्रस्तुत की, पीएचई से इंजीनियर रवि केलवा ने ग्रामो की नलजल योजना के बारे में बताते हुए 44 स्थानो पर योजनायें पूर्ण हो चुकी है एवं मार्च 2025 तक सभी स्थानो पर योजनाये पूर्ण हो जावेगी ।
ग्राम खैरीकला, मोकलवाडा, मटकुली, सिलारी, पुनौर, सिगानामा सहित विभिन्न ग्रामों में नलजल योजना में हो रही लापरवाही की भी चर्चा हुई, स्वास्थ्य विभाग से बीईई पूरनलाल मेहरा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए 70 वर्ष से अधिक के सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाना जारी है बताते हुए आशा कार्यकर्ताओं की जानकारी दी, शिक्षा विभाग से विक्की शर्मा ने शिक्षको की उपस्थिति व शासन के निर्देश व साइकिल वितरण की जानकारी दी, सुरेला किशोर के रोजगार सहायक कार्यालय में उपस्थित नही रहते बताया गया, वही ग्राम खिडिया के तालाब में मछली पालन किये जाने को लेकर भी चर्चा हुई ।
जनपद पंचायत सीईओ सुमन खातरकर ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में जिन विभागो के अधिकारी नही आये उन्हे नोटिस जारी किये जावेगे ।
बैठक में जनपद उपाध्यक्ष कुसुमलता पटेल, जनपद सदस्य रंजीत राजपूत, जमुना रघुवंशी, विशाल बरकडे, विद्या पटेल, कमला रघुवंशी, रजनी परते, गीता उईके, पंचायत इंस्पेक्टर रामलल्लू सिंह उपस्थित रहे ।