
सकल जैन समाज ने उत्साह पूर्वक मनाई महावीर जयंती
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भगवान महावीर जयंती समारोह पिपरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे सुबह से ही भजन कीर्तन, आरती, शोभायात्रा सहित अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
रविवार को सकल जैन समाज के तत्वाधान में भगवान महावीर की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया यह शोभायात्रा इतवारा बाजार जिनालय दशहरा मैदान से निकाली गई, भव्य रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजित कर शोभायात्रा शुरू की गई, सफेद वस्त्रों में दो घुड़सवार केसरिया ध्वज थामे चल रहे थे इस शोभायात्रा में महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
यह शोभायात्रा शोभायात्रा रेलवे ओवरब्रिज होकर मंगलवारा चौक पहुंची यहां दुर्गा मंदिर के पास भगवान महावीर का पूजन अर्चन कर स्वागत किया गया जिसका समाजसेवी समितियों ने स्वागत किया ।
नगर भ्रमण कर वापस लौटी इस शोभायात्रा का इतवारा बाजार जैन मंदिर में आरती पूजन प्रसादी के साथ समापन किया गया ।