कवि स्व. मदन सोनी की स्मृति में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

खेड़ली बाजार _ ग्राम मोरखा में कर पर्व पर प्रतिवर्ष ग्राम पटेल दीपक सिंह रघुवंशी के निवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। पारम्परिक त्यौहार पोल पर्व के दूसरे दिन कर पर्व पर दीपक पटेल के निवास पर मोरखा के वरिष्ठ साहित्यकार कवि स्व मदन सोनी “मदन” की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में क्षेत्र के कवियों द्वारा अलग-अलग विधाओं में काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया एवं साहित्यकार स्व मदनलाल सोनी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके पश्चात असमय काल के गाल में समा जाने वाली ब्रह्मलीन आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।आयोजकों द्वारा उपस्थित सभी कवियों, अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया ।

 

तीन पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

 

कवि सम्मेलन के आयोजक नरेन्द्र पटेल, दीपक पटेल ने बताया कि पोला पर्व के दूसरे दिन कर पर्व पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है, कवि सम्मेलन आयोजित करने की यह परम्परा तीन पीढ़ियों से चली आ रही है।जिसे अब भी बरकरार रखा गया है और यह प्रयास रहेंगे की यह परंपरा आगामी समय में भी निरंतर जारी रहें।कवि सम्मेलन में क्षेत्र के ख्यातनाम, प्रसिद्ध कवियों ने शिरकत की जिसमें उन्होंने अपनी अपनी विधा अनुसार काव्य पाठ किया तथा श्रोताओं को काव्य रस से ओतप्रोत किया ।

 

इन्होंने किया काव्यपाठ

 

कवि सम्मेलन के सूत्रधार जितू सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री वाघेश्वरी साहित्य परिषद खेड़ली बाजार द्वारा नवनिर्वाचित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आमला के किशनसिंह रघुवंशी को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शाल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कवि सम्मेलन में कवि कैलाश सलाम आमला, रामानंद बेले आमला, रामनाथ यदुवंशी कठोतिया, देव कवड़कर बम्हनी, दीपक यदुवंशी मालेगांव, दीपक, सहित मोरखा के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक कोमलसिंह सरोज, कोमल सिंह सरोज, सीताराम सरोज, ओमप्रकाश तुरिया, प्रवीण ठाकुर, दिलीप वर्मा, कैलाश ठाकुर, दादू पटेल, ललित,राधेश्याम ने भी अपना काव्य पाठ किया ।

कवि सम्मेलन में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आमला किशनसिंह रघुवंशी, दीपक पटेल, नरेंद्र पटेल, सीताराम सिंह सरोज, मगन पटेल, रामकिशोर तूरिया,अजीत रघुवंशी, बंटी रघुवंशी, देवीसिंह रघुवंशी, विक्रमसिंह रघुवंशी, अमित सरोज, कैलाश सिंह ठाकुर, दादूसिंह पटेल, अशोक सोनी, जीतू मदन सोनी, अन्ना सोनी, ठाकुर प्रवीणसिंह मैनवे, देव सरोज, कल्लू सिंह मैनवे सहित गणमान्य नागरिक एवं श्रोता गण मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में किशनसिंह रघुवंशी द्वारा सभी आमंत्रित कवियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129