
हिन्दी दिवस पर हिन्दी साहित्य परिषद ने किया कार्यक्रम का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ हिन्दी दिवस एवं अपने 38 स्थापना दिवस पर नगर की पुरातन संस्था हिन्दी साहित्य परिषद पिपरिया ने एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होटल अशोका रीजेंसी में किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नर्मदापूरम जिले के सांसद चौधरी दर्शन सिंह एवं सारस्वत अथिति भोपाल से पधारे प्रख्यात व्यंग्यकार अशोक व्यास तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति नीना नवनीत नागपाल ने की ।
सांसद दर्शन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी से प्रेम करने वाला देश से प्रेम करता है मातृभाषा हमारे हृदय को स्पर्श करती है हम कितनी भी भाषा सीख लें पर सपने अपनी ही भाषा में दिखाई देते हैं । ज्ञातव्य है कि साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य परिषद पिपरिया ने अपने स्थापना दिवस एवं हिंदी दिवस पर प्रतिवर्षानुसार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रमुख वक्ता भोपाल के प्रसिद्ध साहित्यकार, व्यंग्यकार अशोक व्यास ने अपने संबोधन में विषय को प्रतिपादित करते हुए हिंदी के कई आयामों को छूते हुए व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सारगर्वित चर्चा करते हुए हिंदी की अनिवार्यता पर जोर डाला आपने बहुत ही सुंदर तरीके से हिंदी के महत्व को परिभाषित किया ।
कार्यक्रम संचालन श्रीमती दीक्षा व्यास ने किया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन कु. गौरवी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंंदना से हुई, संस्था की ओर से पार्षद श्रीमती हर्षलता राजपूत द्वारा स्वागत भाषण एवं संस्था सचिव अरविंद ठाकुर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । तदुपरान्त परिषद की प्रतिभाएं श्रीमती नीलू मालपानी ने बहुत ही सदी हुई भाषा में विषय को साथ न्याय किया वही, हरीश बेमन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विषय को प्रतिपादित किया ।
कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए बुंदेली कवि विनोद शर्मा एवं सुश्री खुशबू नाहर ने काव्य में विषय के महत्व को दर्शाया । विषय को प्रतिपादित करते हुए शहर के जानेमाने चिंतक राजेंद्र हरदेनिया ने अपनी जापान यात्रा के वृतांत सुनाए ।
अपने संबोधन श्रीमती नीना नागपाल ने शासकीय कार्यों में हिंदी भाषा की शानदार वकालात की आपने अपने वक्तव्य में सिद्ध किया की कामकाज मे हिंदी क्यों आवश्यक है ।
नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, मातृशक्ति तथा स्कूली छात्र, छात्राओं, शिक्षको की भारी उपस्तिथि से कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर के शर्मा सहित संस्था के सभी पदाधिकारी अभिभूत हुए ।
अयोजन का अंत में संस्था के मीडिया प्रभारी मनोज रावत ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।