
रजक समाज ने संत श्री गाडगे जी महाराज की मनाई पुण्यतिथि, हुई बैठक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रजक समाज सेवा समिति पिपरिया के सचिव राजेश रजक अधिवक्ता ने बताया कि रजक समाज संरक्षक हरी बाबू बाथरे की अध्यक्षता तथा अशोक महोबा के संचालन में स्वच्छता के जनक संत गाडगे जी महाराज की पुण्यतिथि का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर संत गाडगे जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
उक्त कार्यक्रम में विशेष आतिथ्य विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष यश भार्गव एवं सुमित साहू का सानिध्य रजक समाज को प्राप्त हुआ, तत्पश्चात रजक समाज द्वारा पूर्व में किया गए दिनांक 10 11.24 को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई तथा आय व्यय का लेखा-जोखा बैठक में उपस्थित सर्व सामाजिक बंधुओ को अवलोकन कराया ।
उक्त कार्यक्रम में समाज के अरविंद बाथरे बनखेड़ी हिमांशु बाथरे बनखेड़ी, रघुवीर रजक बनखेड़ी, मनोज बाथरे बनखेडी के विशेष सहयोग एवं समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं समाज के सदस्यों के आर्थिक सहयोग करने वालों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया, विश्व रजक महासंघ के संभाग अध्यक्ष कैलाश बाथरे के संज्ञान में पूर्व मे हुई स्वर्गीय रूपेश बाथरे निवासी इतवारा बाजार पिपरिया की पुत्री महक बाथरे के विवाह मैं आर्थिक सहयोग करने का मामला आया जिस हेतू कैलाश बाथरे के अथक प्रयासों एवं रजक समाज के समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यगण के सहयोग से एक सम्मानजनक राशि उक्त विवाह दिनांक 02.12.2024 में सादर भेंट की इस हेतु भी सर्व रजक समाज का आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक का आयोजन न्यू गल्ला मंडी प्रांगण पिपरिया में किया गया जिसमें रजक समाज के संरक्षक एवं बैठक कार्यक्रम में दीपक कनौजिया, बाबूलाल रजक, केपी भारके, गणेश बाथरे, बाबूलाल रजक, समिति के अध्यक्ष दीपक बाथरे, कोषाध्यक्ष विजय सिंह बाथरे, जितेश बाथरे एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी बाथरे के साथ सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में कार्यक्रम एवं बैठक संपन्न हुई ।
रजक समाज की आगामी बैठक दिनांक 19/01/25 को प्रातः 11:00 बजे न्यू गल्ला मंडी परिसर में होगी ।