पालीवाल कालोनी स्तिथ सूने नये मकान में अज्ञात चोर ले उड़े लाखों के जेवरात पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना अंतर्गत नई गल्ला मंडी पिपरिया के समीप बनी पालीवाल कालोनी में नव निर्मित मकान जिसका उद्घाटन शुक्रवार को मकान मालिक द्वारा किया गया था और आज जिसका गृह प्रवेश होना था सूने मकान का फायदा उठा अज्ञात चोर ने लाखों के गहनों के साथ नगदी पर हाथ साफ कर चलते बने ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि फरियादी प्रवीण कुमार चौबे पिता स्वर्गीय श्री रामचौबे उम्र 51 वर्ष निवासी पालीवाल कॉलोनी निदान अस्पताल के पास हथवास के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई कि यह महेश कान्वेंट पिपरिया स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है 20.8.2021 को रात्रि में बड़े भाई चंद्रकुमार चौबे के साथ नए मकान में सामान रखकर घर में ताला डालकर अपने पुराने घर आ गए थे सुबह करीब 11 बजे जाकर देखा तो किसी अज्ञात चोर के द्वारा इनके घर में घुसकर घर में रखे हुए सोने चांदी के जेवर जिसमे सोने के चूड़ा, मंगलसूत्र, सोने का हार, कान के टॉप, चांदी की पायल व 2 तौला केडबरी सोना एवं नगदी 25 हजार रुपए बताई गई है अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है ।
उक्त रिपोर्ट रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है साथ ही चोर की तलाश की जा रही है