( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवारी रोड पर झाड़ियों के पास एक नवजात शिशु मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है यह नवजात मात्र 1 दिन का बताया गया है ।
आरक्षक आकाश रघुवंशी ने बताया कि रात्रि में गश्त के दौरान सूचना मिली की बनवारी रोड पर एक नवजात शिशु के रोने की आवाज आ रही है तुरंत सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओंकार के साथ घटनास्थल पहुंचे नवजात बालक को शासकीय अस्पताल पिपरिया लेकर आए जो कि वह स्वस्थ बताया गया था नवजात को जांच के बाद तत्परता दिखाते हुए 108 की मदद से आरक्षक आकाश रघुवंशी ने जिला अस्पताल नर्मदापुरम पहुंचाने में मदद की आरक्षक के अनुसार नवजात अभी पूर्णता है स्वस्थ बताया गया है मामले में पूछताछ की जा रही है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता बिल्सन ने बताया कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाला कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा हमारी टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है बच्चे को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है जो कि अभी पूर्णता स्वस्थ है ।