
लोकसभा निर्वाचन से पूर्व गांव गांव चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के आदेश पर नर्मदापुरम के प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता स्वीप अंतर्गत चिन्हित पिपरिया विधानसभा के मतदान केंद्र वनवारी पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी श्याम यादव, जिला पंचायत सदस्य ब्रज किशोर पठारिया, सरपंच रीना खूबचंद रघुवंशी, सचिव ओमप्रकाश साहू, रोजगार सहायक ब्रजेश, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ एवं पंचायत के पदाधिकारी, ग्रामवासी उपस्थित रहे ।