बीएमओ डा. अग्रवाल के स्वस्थ होने पर भाजपा नगर मंडल ने निवास पहुँच दी बधाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद अग्रवाल ने सोमवार को अपने स्वस्थ होने के साथ साथ अपनी सेवाएं शासकीय अस्पताल को देना शुरू कर दिया जिससे अस्पताल में पूरे स्टाफ में खुशी का माहौल छाया हुआ है ।
इसी तरम्यतय में शहर की भाजपा मंडल ने भी इस खुशी के मौके पर बुधवार को डॉक्टर अरविंद अग्रवाल के निवास स्थान पहुँच उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की । गौरलतब हो कि शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद पूरा शहर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा था जैसे जैसे शहर की जनता को डॉक्टर अग्रवाल के स्वस्थ होने की सूचना मिल रही है उन्हें बधाइयां प्रेषित की जा रही है ।
नगर मंडल की ओर से नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुणा जोशी, भाजपा नेता मनोज पाल, संतोष मेहरा, अतुल अग्रवाल, शरद कहार आदि कार्यकर्ता मौजूदगी में फूल माला से स्वागत किया ।