स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तहसील चौराहे पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान – की चालानी कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने अनुविभगीय अधिकारी ( एसडीओपी) शिवेंदु जोशी के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने अपनी टीम के साथ पचमढ़ी रोड तहसील चौराहे पर चालानी कार्यवाही की जिसमे बिना नंबर के वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई ।
थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एम एल तिवारी ने बताया कि कार्यवाही में समझाइस के साथ 6 चालान काटे गए । शाम के समय हुई चलानी कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना टीम ने थाना प्रभारी निकिता विल्सन के साथ तहसील चौराहे से इतवारा बाजार क्षेत्र तक पैदल मार्च भी किया ।