2 दिन पूर्व से लापता हुए ट्रेनी कप्तान का ग्राम बछवाड़ा नदी के पास मिला शव कार भी हुई बरामद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रशिक्षण लेने आए जबलपुर निवासी 32 वर्षीय कप्तान शिवराजन का शव बाबई के पास बछवाड़ा की नदी के समीप काफी मशक्कत के बाद प्राप्त हुआ है ।
आपको बता दें कि 15 अगस्त को शिव राजन जबलपुर से पचमढ़ी की ओर निकले थे अधिक बारिश होने से रोड डायवर्टेड कर वापस आ रहे थे समय पर सेंटर नही पहुंचने पर कई आशंका जताई जा रही थी अचानक कार नदी में बह जाने की आशंका जताई गई थी जिसे लगातार रेस्क्यू कर ढूंढा जा रहा था आज शब मिलने से प्रशिक्षण संस्थान सहित पारिवारिक लोगों में मायूसी छा गई है, आपको बता दें कि प्रशिक्षु कप्तान शिव राजन का 3 माह पूर्व विवाह हुआ था पचमढ़ी में प्रशिक्षण के दौरान अपने घर जबलपुर आए हुए थे इन्हें 16 अगस्त को एईसी सेंटर पचमढ़ी में रिपोर्ट करना था नहीं पहुंचने पर पचमढ़ी थाने में शिकायत गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी ।