जिले मे 830 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
( *पंकज पाल जिला ब्यूरो*)
*होशंगाबाद*- जिले में शनिवार को 830 नागरिकों ने कोविड का टीका लगाया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 01 मई 2021 शनिवार को जिले की 3 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया ।
45 वर्ष व अधिक आयु के 790 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 339, इटारसी में 451 को टीका लगे, इसी तरह से 40 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 31, इटारसी में 09 को टीका लगे ।
जिले में आगामी कोविड टीकाकरण सत्र 3 मई 2021 को एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं शासकीय कन्या स्कूल सूरजगंज इटारसी में आयोजित होंगे, जिसमे 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा ।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद किया जाएगा ।