तीन माह पूर्व मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हुए 33 वर्षीय शख्स की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। सांडिया थाना चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम डांडिया एवं माथनी के बीच दिनांक 8/04/23 को दो बाइक आमने सामने से टकरा गई थी जिसमे कृष्ण कांत पिता मेहरवान सिंह पटेल निवासी डांडिया को सिर पर गहरी चोट आने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया था हालत बिगड़ने पर भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम ने बताया की उक्त घायल की मौत भोपाल एम्स अस्पताल में होने की जानकारी मृतक के परिजन हरनाम पिता हुकुमचंद पटेल द्वारा थाने में दी गई है
उक्त मामले मैं कार्रवाई हेतु पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
वही बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएक्स 1782 के चालक प्रदीप हरिजन के खिलाफ पुनः मामला पंजीब्रद्ध किया गया है।