
आईजी इरशाद वली ने किया थाने का निरीक्षण, जिले भर में कार्रवाई जारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ने डोलरिया थाना पहुंच आकस्मिक निरीक्षण किया गया थाना स्टाफ से नवीन अधिनियमों के विषय में चर्चा की गई एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान सिवनी मालवा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजू रजक एवं थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
अनुभाग सिवनी मालवा के थाना सिवनी मालवा द्वारा गुम इंसान क्रमांक 71/2024 के गुमशुदा उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी ग्राम तिनस्या को दस्तयाब कर परिजनों के सुपर्द किया गया ।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में अनुभाग नर्मदापुरम के कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 502/24 धारा 363 आईपीसी अपहृता माँ ने रिपोर्ट की कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को दशहरा मैदान के पास नर्मदापुरम से बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया साइबर सेल की मदद से अपहृता को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है ।
कोतवाली के अपराध क्रमांक 509/24 धारा 363 आईपीसी अपहृता उम्र 12 वर्ष की माँ ने रिपोर्ट की कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री उम्र 12 वर्ष को मोमिनपुरा के पास नर्मदापुरम से बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहृता को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है एवं कोतवाली थाने के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के अंतर्गत 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमे आरोपी के कब्जे से 3.240 लीटर देशी शराब कीमती 1080/- रु को जप्त किया गया एवं 16 सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण की कार्यवाही की गई ।
अनुभाग पिपरिया के थाना बनखेड़ी द्वारा अप. क्रमाक 212/24 धारा 295 अ, 34 आईपीसी का अपराध घटित होने से आरोपियों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को स्थापित किया गया ।
जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 41 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 19300/- का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 23 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।