बनखेड़ी पुलिस को फिर मिली सफलता अवैध गांजा तस्कर 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
बनखेड़ी _ बनखेड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को 5 किलो गांजे के साथ धर दबोचा, थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर शहर में समय-समय पर ऐसी कार्यवाही की जाकर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है इससे पूर्व भी बनखेड़ी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के 6 प्रकरण भी कायम किए गए हैं ।
आज पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंद्र जोशी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एम एल तिवारी, प्रधान आरक्षक राममोहन यादव, चालक हरिओम, आरक्षक शुभम को घटनास्थल पहुंचाया गया जहां पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम जोगीवाड़ा पथरकुही रोड के बीच एक आरोपी मनोहर पिता रम्मू ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पथरकुही के कब्जे से 5 किलो अवैध पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 50000 रुपए करीबन बताई गई है तस्करी करते हुए पकड़ा है आरोपी पर धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर मौके से गिरफ्तार किया तथा आरोपी का साथी गोकुल निवासी पथरकुही फरार बताया गया है, आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल हौंडा कंपनी की साइन भी जप्त की गई है उक्त कार्रवाई में बनखेड़ी थाना पुलिस की टीम का विशेष सहयोग रहा है ।