सड़क पर सरपट दौड़ती रेत से भरी ट्रालीया 2 दिन पूर्व हुई थी कार्रवाई नतीजा बेखौफ रेत माफिया
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ इन दिनों शहर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रेत माफियाओं का खौफ है जिस गली से इनका गुजरना होता है वहां आम नागरिक रोड पर खड़े नहीं होते ऐसी कई दुर्घटनाएं देखने को मिल चुकी है जिस पर आज तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली इसी कारण से रेत से भरी ट्रालिया बेखौफ रोड पर दौड़ती नजर आती हैं, रात भर ट्रालियों की गड़गड़ाहट से लोगों की नींद हराम हो चुकी है और पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं ।
शहर के अति व्यस्ततम मार्ग मंगलवारा चौक पर रोड डायवर्टेड हो जाने के कारण बड़े-बड़े रेत से भरे डंपर साफ देखे जा सकते हैं जिन्हें किसके कहने पर नजरअंदाज कर दिया जा रहा है, रेत माफियाओं का खौफ जहां तक फैल गया है कि जिले में बैठे बड़े अधिकारी भी कार्रवाई करने से अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं खैर करीब दो-तीन दिनों बाद तो स्टॉक से रेत मिलना शुरू हो ही जाएगा मगर जिस प्रकार यह खेल खेला जा रहा है समझ से परे है ।