पचमढ़ी घूमने आई 74 वर्षीय महिला हुई लापता – परिजनों ने पचमढ़ी थाने में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ हिल स्टेशन पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेले मैं भगवान भोले शंकर के दर्शन करने आई 74 वर्षीय सुंदराबाई सूर्यभान आले जो तहसील हिंगाघाट ऊमारी सवाली बाग वर्धा महाराष्ट्र की रहने वाली हैं अचानक कहीं लापता हो गईं है आसपास कभी तलाश किया मगर कोई जानकारी नहीं मिली जिससे परिवारजन परेशान है ।
पचमढ़ी थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, हमारे द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है एवं मेला क्षेत्र में भी बुजुर्ग महिला के संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है मीडिया के माध्यम से भी महिला को खोजने का प्रयास किया जा रहा है ।