आज पचमढ़ी पहुंचेगा प्रदेश के मुखिया शिवराज का मंत्रिमंडल _ कल होगी चिंतन बैठक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के साथ चिंतन बैठक करेंगे जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चाएं की जाएंगी ।
आज से पचमढ़ी में मंत्रियों का आना शुरू हो जाएगा वही कल शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचेंगे इससे पूर्व जिले भर के आला अधिकारियों द्वारा मंत्रिमंडल के रुकने एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है साथ ही रुके कार्य भी पूरे कर लिए गए है ।
नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह, पिपरिया एसडीएम नितिन टाले व तहसीलदार राजेश बोरासी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मुस्देत होकर द्वारा लगातार मानिटरिंग कर जानकारी ले रहे हैं जिससे बैठक को एक नया आयाम दिया जा सके । आपको बता दे की प्रदेश के मुखिया उत्तरप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे इसके बाद सीधे पचमढ़ी पहुंचेंगे प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मंत्री मंडल के साथ आए सहयोगियों के सेवा एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है ।