शहर में धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत का परिवहन – बेखौफ चल रही रेत से भरी ट्रालियां
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद भी शहर में अवैध रेत का उत्खनन चरम सीमा पर पहुंच गया है यहां तक कि शहर के अति व्यस्ततम मार्ग जो कि मंगलवारा चौराहा पर थाना परिसर स्थित के सामने है यहां से भी रेत चोर निडर बेखौफ होकर अपनी ट्रालियां ले जाते हुए साफ दिख रहे हैं स्थानीय नागरिकों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।
आपको बता दें कि प्रशासन ने रेत के ठेके को निरस्त कर दिया इसके बावजूद भी फर्जी रूप से रेत का अबैध उत्खनन हो रहा है जवाबदार मौन है रेत से भरी ट्राली गरीब आम जनता को इतने महंगे दामों में मिलती हैं जिससे आम आदमी अपना घर दी ठीक से नहीं बना पा रहा, वहीं सूत्रों की माने तो अरे चोरों को सिस्टम को अधिक पैसा देना पड़ता है इसलिए रेत का काम भी बनाना पड़ता है ।