पचमढ़ी रोड शनि मंदिर के पास बाइक और बोलेरो में हुई भिड़ंत – युवक की हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- पचमढ़ी रोड जेल परिसर के पास शनि मंदिर के सामने एक बाइक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार बुरी तरह है से घायल हो गया घायल पचमढ़ी का निवासी साहिल बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाड़ी नंबर एमपी 04 टीबी 2442 ने घायल को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाकर रफू चक्कर हो गई ।
अस्पताल में पदस्थ डा. राजकुमार पटेल एवं डा. रिचा कटकवार के अनुसार युवक की हालत गंभीर है परिजनों को सूचित कर दिया गया है युवक के सिर पर काफी गहरे घाव एवं आखों पर भी गंभीर चोट हैं प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है फिलहाल हमारी कोशिश रहेगी कि युवक को प्राथमिक उपचार देकर शीघ्र जिला अस्पताल रेफर किया जा सके ।