
अवैध रेत कारोबार पर लगाम कसने राजस्व विभाग आधी रात के बाद पहुंचा रेत खदान रेत से भरा डंपर जेसीबी पकडे रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली भी जप्त
पिपरिया ‘ रेत के अवैध कारोबार पर लगाम कसने बाबत राजस्व विभाग अमला की सक्रियता बुधवार की रात्रि मैं नजर आई ,पिपरिया तहसीलदार राजेश बोरासी राजस्व विभाग और पुलिस टीम लेकर देर रात्रि के समय रेत खदान सुरेला कला पहुंचे वहां पर मौके से रेत भरते हुए एक डंपर एवं एक जेसीबी मशीन जप्त की ।
विशेष सूत्रों से पता चला कि इस कार्यवाही के बाद डंफर ओर जेसीबी छोड़ने हेतु प्रभावशाली दोनों का कहीं जादू न चल जाये इस कारण ही रात्रि में ही होशंगाबाद के बरिष्ट आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई ।
डंफर का रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 28 एच 2613 मेसर्स सतपुड़ा इंफर्टेक के नाम रजिस्टर्ड है वही पकड़ाई जेसीबी पर नंबर अंकित नही है ।
जब रात्रि में इन दोनों वाहनों को लेकर राजस्व अमला मंगलवारा थाने आ रहा था तभी रास्ते से भी एक टेक्टर ट्राली अवैध रेत परिवहन करते हुए दिखाई दी जिसे भी जप्त कर मंगलवारा थाने में खड़ा कर दिया गया है । इसका चेसिस नंबर 9212141—- है जो जगदीश रघुवंशी के नाम से रजिस्टर्ड है।
उपरोक्त सभी वाहन मंगलवारा पुलिस थाने में खड़े करवाए गए है इनको छुड़बाने के लिए तहसील परिसर में प्रभावशाली लोगों द्वारा निरन्तर दौड़ भाग होते हुए देखी गई , परंतु तहसीदार राजेश बोरासी के साथ राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली, इन्होंने इस मामले में माइनिग केस बना दिया है जिससे दौड़ भाग भी फेल हो गयी, अब आगे यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इन पर क्या होता है , क्या होगा कोई जादू या फिर देखने को मिलेगी बड़ी कार्यवाही।
ज्ञात हो 2 दिन पहले एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर तहसील परिसर में खड़ा करवाया गया था लेकिन बगैर कार्यवाही किए आनन-फानन में उसे क्यों छोड़ा गया यह सभी ओर चर्चा का विषय बना हुआ है ।