
ओवरब्रिज उतरते समय हुआ भीषण हादसा युवक आया ओवर लोड ट्रक की चपेट में, जिला अस्पताल हुआ रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार को पिपरिया ओवर ब्रिज के नीचे बीकानेर के सामने एक बाइक सवार ओवरलोड ट्रक की चपेट में आ गया जिसे स्थानीय लोगों एवं दो जेबीसी की मदद से बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद निकाला गया । घटना के तुरंत बाद घायल को पिपरिया शासकीय अस्पताल में इलाज दिलाकर जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार इतवारा बाजार तरफ से मंगलवारा बाजार जा रहे मूंग से भरे ट्रक के पिछले टायर में अचानक एक बाइक सवार आ गया दुर्घटना में युवक की जान स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा ली, घटना के बाद पिपरिया नर्मदापुरम हाइवे के अतिव्यस्तम मार्ग पर काफी जाम लग गया ट्रक मूंग से भरा था और काफी ओवरलोड भी था इसीलिए ट्रक के टायर में फंसे युवक को निकालने में दो दो जेसीबी के भी पसीने छूट गए ।
घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जिसे प्राथमिक उपचार देकर जिला नर्मदापुरम रिफर किया गया है ।
डाक्टरों के अनुसार घायल का नाम राकेश पटेल है जो की गलचा का रहने वाला है इसके पैर में काफी चोट आई है इतने भार को सहन कर लेना आश्चर्य से कम नहीं है, वहीं पुलिस के अनुसार ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया मामले में विवेचना की जा रही है ।
आपको बता दे कि प्रशासन ने भारी वाहन का शहर में प्रवेश दिन में बंद कर रखा है इसके बाबजूद भारी भरकम वाहन लगातार शहर में प्रवेश कर रहे है और आए दिन ऐसी घटना हो रही है मगर अभी तक इस पर कोई बड़ी कार्रवाई देखने नहीं मिली है अब न जाने कौन सी बड़ी दुर्घटना का इंतजार शासन एवं प्रशासन कर रहा है ।