प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मालाखेड़ी स्थित स्वयंवरम गार्डन में वृदावन की रासलीला का आयोजन सोमवार से 8 जनवरी तक किया जायेगा
जिला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मालाखेड़ी स्थित स्वयंवरम गार्डन में वृदावन की रासलीला का आयोजन सोमवार से 8 जनवरी तक किया जायेगा।
नर्मदापुरम आयोजन समिति ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रसाचार्य श्री फतेह कृष्ण शर्मा के निर्देशन में 8 दिनों तक कृष्ण रस की वर्षा की जाएगी। इस दौरान भगवान की बाल लीलाओं में कालिया मर्दन, वस्त्र हरण, बंशी चोरी, सुदामा चरित्र, माखन चोरी, गो चारण आदि लीलाओं का जीवंत मंचन किया जायेगा। लीला का आयोजन प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा। इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान कृष्ण के प्रेम रस में प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित करें।