नगर पालिका अध्यक्ष ने भी कहा पिपरिया जिला बनेगा तो होगा शहर का विकास
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया_ शहर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल ने भी पिपरिया जिला बनाने को लेकर मीडिया को बताया की शहर का विकास उनके लिए सर्वोपरि है अगर पिपरिया शहर जिला बनता है तो यहां की स्वास्थ, शिक्षा, खेल एवं अन्य चीजों में बढ़ोतरी होगी जिसका लाभ सभी को मिलेगा ।
मेरी एक टिप्पणी को लेकर अन्य विपक्षी दल में बात को लेकर विवाद खड़ा कर दिया जिसमे जिला बनाने की बात को लेकर मेरे द्वारा शहर का विकास बोला गया है, शहर की जनप्रतिनिधि होने के कारण हमेशा विकास ही मेरा मुद्दा रहा है जो की नगरवासियों को साफ साफ नजर आ रहा है ऐसे विकास कार्य जो मात्र मात्र डेढ़ वर्ष में जो कार्य किए गए है इसका सबूत देने की भी जरूरत नहीं है अभी ओर भी समय बाकी है विकास के लिए, रही मंच पर जाने की बात को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति श्रीमति नीना नवनीत नागपाल ने बताया की जनप्रतिनिधि के कुछ कर्तव्य और बंधन भी होते है जिसका खुले मंच से उद्घोष नही किया जा सकता पिपरिया जिला बने इसका में खुलकर समर्थन करती हूं ।