
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन संपूर्ण भारत में 9 नवंबर को किया गया ।
इसी तारतम्य में पचमढ़ी के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पचमढ़ी नगर के समस्त शिक्षक गणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया इसके साथ ही समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ, इस परीक्षा में पचमढ़ी नगर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया ।
इस परीक्षा की शुरुआत सर्वप्रथम गायत्री प्रज्ञा पीठ पचमढ़ी में एवं उसके बाद प्रत्येक विद्यालय में मॉं गायत्री मंत्र एवं गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के आशीर्वाद के साथ कि गई, इस परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन की भूमिका गायत्री परिवार पचमढ़ी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा गायत्री प्रज्ञापीठ पचमढ़ी की संरक्षक श्रीमती राजरानी गुप्ता के मार्गदर्शन में बनाई गई एवं इसमें समस्त गायत्री परिवार के साथ संजय कोरी, कृष्ण ठाकुर, अशोक मंडले, आचार्य प्रशांत पटेरिया, भगवती गोहिया,जयश्री बोरसे, माया बैरागी, हेमा चिलहाटे, सुनीता डागोर, लक्ष्मी जाटव, रेनू गुप्ता, मोना उपाध्याय, मालती यादव, बेबी नागवंशी, जमुना बाई आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपूर्ण पचमढ़ी नगर में चर्चा का विषय रहा एवं चारों ओर इस परीक्षा की सराहना की गई ।