
मरीज की अत्यधिक तबीयत खराब होने पर उचित ईलाज कराने जिले के किसी भी अस्पताल में जाने के लिए प्रशासनिक परमिशन में वक़त जाया न करवाये परिजन स्वयं ले सके फैसला प्रशासन से विनम्र अनुरोध
पिपरिया- यह व्यक्तिगत राय है कि यदि किसी की मरीज की अत्याधिक तबीयत खराब हो और उसे जिले में कहीं इलाज के लिए जाना हो तो समय के आभाव में उससे या उसके परिजनो से किसी भी तरह की पुलिस या प्रशासनिक परमिशन की आवश्यकता लेने के लिए बाध्य ना किया जाय।
सोमवार को दोपहर में ऐसा ही एक वाकया पिपरिया के मंगलवारा थाने पर गणेश राय हेड साहब के समक्ष आया।
जिसमें कि छोटी लड़की कि मां अपने डॉक्टर दस्तावेज लेकर उनके सामने आकर बोली की बच्ची का 4 ग्राम खून बचा है पिपरिया के सभी डाक्टरों ने होशंगाबाद जाने के लिए बोल दिया है मुझे परमिशन चाहिए उन्होने डॉक्टरी रिसेप्शन पर ही बिना देर किए परमिशन देते हुए यह अवश्य समझाईश दी कि आप अपनी कार धीमे चलाएं रात की घटना बड़ी दुखद हुई है वह भी अपनी छोटी बच्ची के इलाज के लिए होशंगाबाद जा रहे थेl इस पुनीत कार्य के लिए गणेश राय हेड साहब का दिल से साधुवाद ।
वही इस प्रकार के मामलों में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि- अगर किसी भी पेशेंट को परिजनों को इलाज के लिए कहीं बाहर जाना है तो वह मुझसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस लॉक डाउन के चलते हमारा उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं उनकी मदद करना है यह कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ एक जंग है जिसे आप हम और सभी नगर वासियों को मिलकर लडना है इसलिए सभी से निवेदन है कि सरकारी निर्देशों का पालन करें घर पर रहे।