समाजसेवी प्रवेश मिश्रा राष्ट्रीय विप्र एकता मंच भारत के प्रदेश अध्यक्ष हुए नियुक्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – राष्ट्रीय विप्र एकता मंच भारत पंजीयन कृ.1064 के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने म.प्र.के प्रदेश महासचिव प्रवेश मिश्रा को पदोन्नत कर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच म.प्र.का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री विजयवर्ती पाठक की संस्तुति पर प्रवेश मिश्रा द्वारा व्राह्मण समाज एवं संगठन हित में किये जा रहे कार्यों को द्रष्टिगत रखते हुये की गई है ।
मिश्रा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच म.प्र.के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक वंधु, भगिनियों, मित्रों आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये प्रवेश मिश्रा को शुभकामनाएं दी हैं तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया है ।
प्रवेश मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर कहा है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी संगठन प्रभारी विजयवर्ती पाठक एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हू उन्होने जो भरोसा कर मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी है, में उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा सभी को साथ लेकर चलेंगे, साथ ही कहीं भी व्राह्मण उत्पीड़न ही नहीं किसी भी मानव का उत्पीड़न होगा तो राष्ट्रीय विप्र एकता मंच म.प्र. पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने उसके पक्ष में खड़ा होगा ।
मिश्रा ने कहा कि हमारा किसी संगठन या राजनैतिक दल से कोई विरोध नहीं है, हमारा संगठन पूर्ण रुप से गैर राजनेतिक है, किसी भी राजनेतिक विचार धारा के ब्राह्मण हितेषी व्यक्ति का हमारे संगठन में स्वागत है ।