सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र पचमढ़ी द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन मेथोडिस्ट स्कूल में हुआ सम्पन्न
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र पूर्व पचमढ़ी के द्वारा किया गया जिसमे कि मैथोडिस्ट इंगलिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल पचमढ़ी एवं शासकीय प्राथमिक व पीटीएस शाला पचमढी माध्यमिक स्कूल के प्राइमरी कक्षा से हायर सेकेण्डरी के बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, विभिन्न प्रतियोगिता जैसे कि निबंध चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई । जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ वन्य प्राणी संरक्षण के महत्व को अपने अपने अनुवाद में दर्शाया गया प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सहायक संचालन एवं परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व के द्वारा आकर्षित पुरुस्कार का वितरण किया गया ।
पचमढ़ी के वरिष्ठ शिक्षक संजय टिकार ने बताया की
वन्य प्राणी संरक्षण के सप्ताह के समापन में पुस्तकार वितरण का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक एवं वन्य परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व पचमढ़ी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कु. लता यादव मेथोडिस्ट (अध्यापिका) के द्वारा किया गया ।
सहायक संचालन एवं वन्य परिक्षेत्र पूर्व अधिकारी के द्वारा विद्यार्थी को वन्य प्राणी संरक्षण की महत्ता को समझाया गया ।
कार्यक्रम में सुश्री साक्षी गुप्ता (प्राचार्य), इरफान कुरैशी एवं शोहेल खान (अध्यापक), ऊषा कुशवाहा उपस्थित थे । कार्यक्रम के समापन में अतिथि गणों का व विद्यार्थियों का आभार संजय प्रसाद असिसटेंट मैनेजर के द्वारा मेथोडिस्ट इंगलिश मीडियम स्कूल की तरफ से आभार प्रकट किया ।