23 वर्षों के बाद मिले पुराने विद्यार्थी तो हो गई आंखें नम
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ वर्ष 2001 स्थापना वर्ष में पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आमला में अध्यनरत छात्र एवं छात्राएं 23 वर्ष बाद अपने महाविद्यालय पहुंचे महाविद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं प्राध्यापक एवं प्रबंधन समिति का मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सत्र 2001 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न शहरों से अपने सहपाठियों प्राध्यापकों, प्रबंधन समिति से मिलने पहुंचे मिलन समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष मनोज मालवे, विवेक शुक्ला, सचिव शैलेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष यशवंत चड़ोकार, 2001 में प्राध्यापक घनश्याम मदान, वर्तमान जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जयवंती हॉकसर शासकीय महाविद्यालय बैतूल द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशवानंद साहू द्वारा प्रबंधन समिति एवं 2001 में कार्यरत प्राध्यापक घनश्याम मदान सुरेंद्र बारंगे, शिव शंकर सोनी सर्वेश दीक्षित एवं महाविद्यालय में कार्यरत सभी प्राध्यापकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा द्वारा सत्र 2001 में स्थापना वर्ष में बच्चों द्वारा प्रवेश लेकर महा विद्यालय प्रबंधन समिति पर जो विश्वास जताया इसलिए उन सभी का साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष मनोज मालवे ने भी अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों के विश्वास को ही महाविद्यालय के सार्थक पहल का परिणाम बताया महाविद्यालय ने जो अपनी पहचान बनाने में अपनी कामयाबी हासिल की है उसमे समस्त विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया यशवंत चढ़ोकार ने भी अपने विचारों साझा किए और वर्तमान समय में कार्यरत विद्यार्थियों को अपने कार्य को ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शैलेंद्र गुप्ता ने भी अपने विचारों को साझा किया अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने भी अपने अपने विचार रखते हुए महाविद्यालय में अपने अनुभव सुख दुख को साझा किया ।
इस अवसर पर नीता कस्तूरे, ज्योति इंदौरकर, वंदना गायकवाड, रुमा शेलकर, पायल वराठे, अमित शर्मा, संदीप सिसोदिया, आजम खान, राजेश साहू, पंजाब हजारे, प्रमोद जैन, हेमंत देशमुख, चेतन राठौर, संजय विश्वकर्मा, प्रशांत टिकारे, राकेश धामोडे सभी परिवार सहित उपस्थित रहे । अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
सभी विद्यार्थियों ने भी गीत संगीत एवं डांस के माध्यम से अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया सभी विद्यार्थियों ने अंत में यह दोस्ती हम नहीं तोडेंगे गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया एवं परिवार सहित भोजन का आनंद लिया ।
अंत में प्राचार्य डॉ केशवानंद साहू ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जाते समय विदाई अवसर पर सभी भावुक हो उठे, मंच संचालन प्रोफेसर मुकुंदराव ठाकरे द्वारा किया गया ।