नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मां नर्मदा की वंदना कर आशीर्वाद लेकर किया पदभार ग्रहण
होशंगाबाद – होशंगाबाद जिले के नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिले के पावन सेठानी घाट पर पुण्य सलिला मां नर्मदा की वंदना कर आशीर्वाद लिया, कलेक्टर सिंह द्वारा विधिवत रूप से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, श्रीमती निधि चौकसे, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर के एस चौहान आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।