
एक हफ्ते पूर्व घर से लापता हुई नाबालिक को पुलिस ने किया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सीहोर _ एक हफ्ते पूर्व घर से अचानक नाबालिक लापता हो गई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला है ।
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज बाड़ेकर से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निवासी ग्राम खेरी सिलगेना थाना शाहगंज जिला सीहोर ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी की इनकी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर तत्काल थाना शाहगंज पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाने में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे, उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 140/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है एवं नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।